स्पोर्ट्स

Paris olymics 2024: गोल्डन पंच लगाने को तैयार मुक्केबाज, पहली बार उतरेगा भारतीय निशानेबाज का सबसे बड़ा दल।

पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होंगे।

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और सात मेडल जीते थे। इस बार भारत की मेडल संख्या के और बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

ओलंपिक में मुक्केबाजी की भागेदारी

पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से इस बार चार महिला और दो पुरुष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। निखत जरीन ,लवलीना बोरोगोहाइ प्रीति और जैस्मीन अमित पंघाल और निशांत देव इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले है।

महिला खिलाडियों पर होगी सबकी नजर

इस बार लवलीना 75 किग्रा भार वर्ग में उतरेंगी और इस वर्ग में वह विश्व चैंपियनशिप व एशियाई खेलों में पदक जीत चुके हैं। वही प्रीति पवार पहली बार ओलंपिक खेलेंगी, लेकिन इस युवा मुक्केबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने दमदार खेल से सभी को प्रभावित किया है।जैस्मीन लेंबोरिया ने दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

ओलंपिक खेलों में निशानेबाजों का दल

पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा दल निशानेबाजों का है। इन खेलों में भारत के कुल 21 निशानेबाज शिरकत करेंगे। ओलंपिक इतिहास में भारतीय निशानेबाजों का यह अभी तक का सबसे बड़ा दल है ।

कुल 117 भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

70 पुरुष तो 47 महिला एथलीट हैं शामिल
भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए 117 एथलीट्स के दल में 70 पुरुष और 47 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के बाद शूटिंग के इवेंट्स में भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है जिसमें कुल 21 एथलीट शामिल हैं। वहीं वेटलिफ्टिंग के इवेंट में सिर्फ मीराबाई चानू ने क्वालीफाई किया है जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था। एथीलट्स के अलावा 67 कोच और 72 सपोर्ट स्टाफ का दल भी पेरिस ओलंपिक एथलीटों की मदद के लिए गया है।
भारत में ओलंपिक 2024 का प्रसारण ये चैनल करेगा
स्पोर्ट्स18 चैनल पेरिस ओलंपिक 2024 का व्यापक कवरेज प्रदान करेंगे, जिसमें भारतीय दर्शकों और वैश्विक दर्शकों के लिए अनुकूलित फीड पेश की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button