निश्चय टाइम्स, मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस की साख पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मेरठ के हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि यहां तैनात एक दारोगा ने एक कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस वर्दी पहने एक व्यक्ति, जो वास्तव में दारोगा है, ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचता है। दुकानदार पूरी विनम्रता से उसे कपड़े दिखा रहा होता है, लेकिन जैसे ही वह कुछ क्षण के लिए दूसरी ओर ध्यान देता है, दारोगा की नीयत बदल जाती है। सीसीटीवी फुटेज में वह कपड़े चुराते हुए साफ नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वालों की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और दारोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





