उत्तर प्रदेश

दरोगा के बेटे की मौत: ओवरटेकिंग विवाद में चार गिरफ्तार

निश्चय टाइम्स देवरिया।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवाथाना क्षेत्र में वाहन ओवरटेकिंग को लेकर पटनवा पुल पर हुए विवाद में पुलिस ने दरोगा के बेटे रोहित विश्वकर्मा की मौत के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुन्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, पुरवा, थाना कोतवाली,जनपद देवरिया,अंकित विश्वकर्मा,भुड़शुड़ी, थाना लार, जनपद देवरिया, विकास खुटहां पठखौली, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया, संदीप खुटहां पठखौली, थाना तरकुलवा,जनपद देवरिया शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, रोहित विश्वकर्मा की मौत विवाद के दौरान पुल से गिरने के कारण हुई थी। रोहित अपने साथी पुण्य मणि त्रिपाठी और अंकित विश्वकर्मा के साथ कुशीनगर से लौट रहे थे, जब पटनवा पुल के पास उनकी कार और मोटरसाइकिल सवारों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान रोहित नदी में गिर गए और उनकी मौत हो गई। 9 जुलाई को रोहित के पिता जय प्रकाश विश्वकर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शव को 10 जुलाई को पीएसी की फ्लड कंपनी द्वारा तलाश के बाद ग्राम कोटवा थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र से बरामद किया गया तथा फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत एकत्रित किए थे।
घटना में शामिल मारुति बैगन – आर एवं हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद कर लिया है।पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और परिजनों ने शव की पहचान की थी।

Related Articles

Back to top button