बी.एन.प्रसाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग ने लिए 50 टीबी मरीज गोद
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम(एनटीईपी) के तहत शनिवार को ठाकुरगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत बी.एन.प्रसाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग द्वारा 50 टीबी रोगियों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण पोटली वितरित की गयी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टीबी मुक्त जनपद को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति, संस्थान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान से जुड़े | लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें | टीबी मरीजों को गोद लेकर न केवल उन्हें पोषणात्मक सहयोग दें बल्कि उन्हें भावनात्मक सहयोग भी दें कि वह इस बीमारी से लड़ने में अकेले नहीं हैं | उनके साथ सरकार, विभाग और समाज के अन्य लोग भी शामिल हैं |
इसी क्रम में कॉलेज 50 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज पूरा होने तक हर माह पौष्टिक खाद्य सामग्री उन्हें उपलब्ध कराएगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों को पोषण सामग्री देने के अलावा अन्य किसी भी रूप में उनकी मदद कर सकते हैं | उन्होंने लोगों, संस्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.ए.के.सिंघल ने कहा कि सरकार द्वारा टीबी मरीजों के पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना चल रही है जिसके तहत इलाज के दौरान टीबी मरीजों को 1000 रूपये कि धनराशी हर माह खाते में भेजी जाती है |
जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी.सिंह ने कहा कि ठाकुरगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय में 350 टीबी मरीज पंजीकृत हैं जिनमें 125 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण पहले किया जा चुका है और 50 को आज पोषण पोटली वितरित की गयी है | टीबी मरीजों के इलाज में दवा खाने के साथ-साथ पौष्टिक खाने का सेवन भी बहुत जरूरी होता है |
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन महेश सिंह पटेल, निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रार विकास कुमार सचान और असिस्टेंट रजिस्ट्रार विनय वर्मा का धन्यवाद किया |
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, कॉलेज के प्रबन्धक, क्षेत्रीय पार्षद राम अवतार कनौजिया, अस्पताल के कर्मी और एनटीईपी के कर्मचारी मौजूद रहे | इसी क्रम में डॉ एम.सी. सक्सेना कॉलेज द्वारा कैरियर मेडिकल कॉलेज के 30 टीबी रोगियों को और काकोरी स्थित यूनिटी पीजी कॉलेज द्वारा काकोरी सीएचसी पर पंजीकृत 15 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की गयी | इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अधीक्षक डॉक्टर केडी मिश्रा विजय मौर्य सुजीत कुमार के साथ यूनिटी कॉलेज से शोयब जैदी, सौरभ मिश्रा उपस्थित थे





