Delhi दिल्ली: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने बुधवार को बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए साबरमती एक्सप्रेस (20939/20940) में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान दोनों दिशाओं—लखनऊ से सुलतानपुर और सुलतानपुर से लखनऊ के बीच—एक ही दिन में संचालित किया गया। इस दौरान कुल 275 यात्री बिना टिकट, गलत टिकट या गलत श्रेणी में यात्रा करते हुए पकड़े गए। रेलवे ने सिर्फ एक ट्रिप में ₹1,96,400 का जुर्माना वसूल कर बड़ी कार्रवाई की मिसाल पेश की।
यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) कुलदीप तिवारी के निर्देश पर चलाया गया। टिकट चेकिंग टीम में 7 टिकट निरीक्षक और 2 आरपीएफ जवान शामिल थे, जिन्होंने दोनों दिशाओं में लगातार जांच कर सैकड़ों यात्रियों को जुर्माना भरने पर मजबूर कर दिया।
क्या-क्या पाया गया चेकिंग में?
रेलवे ने बताया कि अभियान के दौरान जिन यात्रियों पर कार्रवाई की गई, वे निम्न श्रेणियों में आते थे—
-
बिना टिकट यात्रा
-
एक्सपायर्ड टिकट
-
गलत तारीख या गलत स्टेशन वाला टिकट
-
निचली श्रेणी का टिकट लेकर स्लीपर या AC कोच में कब्जा
जैसे ही ट्रेन में चेकिंग शुरू हुई, यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई लोग सफाई देते नजर आए, लेकिन रेलवे टीम ने किसी को रियायत नहीं दी। सभी को नियमों के अनुसार तत्काल जुर्माना भरना पड़ा।
DCM कुलदीप तिवारी ने क्या कहा?
DCM तिवारी ने कहा,
“बिना टिकट यात्रा करना गैर-कानूनी ही नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा है। रेलवे इन अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखेगा। सभी यात्री वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, वरना जुर्माना और कानूनी कार्रवाई दोनों का सामना करना पड़ेगा।”
यात्रियों ने सीखा सबक
कई यात्रियों ने माना कि उन्होंने सोचा था कि छोटे रूट पर चेकिंग नहीं होगी, लेकिन इस अभियान से सभी को कड़ाई का एहसास हुआ।
आने वाले दिनों में और कड़ाई
लखनऊ मंडल ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में—
-
अवध एक्सप्रेस
-
पद्मावत एक्सप्रेस
-
और कई अन्य प्रमुख रूटों
पर भी इसी तरह के सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।
कितना लगता है जुर्माना?
बिना टिकट पकड़े जाने पर यात्रियों से ₹500 से ₹1,500 तक का जुर्माना लिया जा सकता है।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कदम यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने, अनुशासन कायम रखने, और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए उठाया गया है।





