[the_ad id="4133"]
Home » स्पोर्ट्स » शादी के बंधन में बंधी इंटरनेशनल रेसलर

शादी के बंधन में बंधी इंटरनेशनल रेसलर

निश्चय टाइम्स, डेस्क। अर्जुन पुरस्कार विजेता और देश की स्टार पहलवान पूजा ढांडा ने एक निजी रिसॉर्ट में धूमधाम से विवाह किया। हिसार के सुंदर नगर निवासी पूजा ने गुरुवार को जिले के घिराय गांव के व्यवसायी अभिषेक बूरा संग सात फेरे लिए। शादी समारोह में बड़े पैमाने पर खिलाड़ी, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। 2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (बुडापेस्ट) में 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा ढांडा ने 2010 युवा ओलंपिक और 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक, तथा 2014 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी हासिल किया था। वर्तमान में वह हिसार के महावीर स्टेडियम में हरियाणा खेल विभाग में सीनियर रेसलिंग कोच के रूप में कार्यरत हैं। पूजा ने कहा कि विवाह के बाद भी वह कुश्ती से सक्रिय रूप से जुड़ी रहेंगी और युवा खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

हिसार जिले के बुढ़ाना गांव में जन्मी पूजा ने अपने खेल करियर की शुरुआत जूडो से की थी और कई अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीते थे। बाद में कोच कृपाशंकर बिश्नोई की सलाह पर उन्होंने कुश्ती को अपना मुख्य करियर बनाया। पूजा ने सगाई के बाद राजस्थान के विभिन्न लोकेशंस पर डेस्टिनेशन प्री-वेडिंग शूट भी करवाया था। उनके पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा 2010 के युवा ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतकर सुर्खियों में आई थीं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com