इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में सबसे तेज जीत का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। ये मुकाबला 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवरों में मात्र 101 रन बनाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। सबसे ज्यादा 26 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने 18-18 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवरों में 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते जीतने का रिकॉर्ड है। टीम ने 60 गेंदें शेष रहते मुकाबला जीता, जबकि इससे पहले 2024 में केकेआर ने 57 गेंद शेष रहते SRH को हराया था।
RCB की ओर से फिलिप सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे। मयंक अग्रवाल ने 19 और कप्तान रजत पाटीदार ने नाबाद 15 रन बनाए। इस जीत के साथ RCB ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
आरसीबी की यह जीत न सिर्फ आंकड़ों में खास रही, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी चरम पर ले गई है। फाइनल में अब यह देखना रोचक होगा कि क्या RCB पहली बार ट्रॉफी उठा पाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.