लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 30वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने कुछ मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन स्थिरता की कमी के कारण अंक तालिका में टॉप पोजिशन नहीं हासिल कर सकी। फिलहाल, लखनऊ की टीम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और आज का मुकाबला जीतकर वह प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति हासिल करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। पूर्व विजेता टीम इस बार फॉर्म में नहीं दिखी और लगातार हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल, चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में टीम आज का मैच जीतकर वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें अब तक कुल 5 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें लखनऊ ने 3 बार जबकि चेन्नई ने 2 बार जीत दर्ज की है। लखनऊ की घरेलू परिस्थितियों में खेलने का अनुभव और मौजूदा फॉर्म उसे आज के मैच में थोड़ी बढ़त देता है। फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है, जहां दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। अब देखना होगा कि क्या लखनऊ अपनी लय को बरकरार रखेगा या चेन्नई सुपर किंग्स पहली बड़ी जीत के साथ वापसी करेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.