[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » IPS दीपक भूकर का बड़ा एक्शन: माफिया गुलशन यादव की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

IPS दीपक भूकर का बड़ा एक्शन: माफिया गुलशन यादव की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में माफियागिरी के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है। तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी दीपक भूकर, जिन्होंने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के नेटवर्क को तोड़कर सुर्खियां बटोरी थीं, अब प्रतापगढ़ में भी माफियागिरी खत्म करने की मुहिम में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश और माफिया गुलशन यादव पर शिकंजा कस दिया है।

गुलशन यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके स्थित उसकी आलीशान कोठी को कुर्क कर दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कोठी के बाहर कुर्की का नोटिस बोर्ड लगाया, मुनादी कराई और ढोल बजवाकर लोगों को इसकी जानकारी दी ताकि यह संदेश जाए कि कानून से बड़ा कोई नहीं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रॉपर्टीज़ को मिलाकर कुल 438 वर्ग मीटर की संपत्ति कुर्क की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत, डीएम प्रतापगढ़ के आदेश पर 23 अप्रैल 2025 को की गई। आईपीएस दीपक भूकर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अवैध संपत्ति को जब्त किया गया है और माफिया की अन्य संपत्तियों की भी जांच जारी है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि कुर्क की गई संपत्ति से छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संग्रामगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जब पुलिस कुर्की करने पहुंची, तो स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकलकर पूरी कार्रवाई को देख रहे थे।

गौरतलब है कि गुलशन यादव पर कुल 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी और अवैध कब्जे के कई मामले शामिल हैं। वह प्रतापगढ़ के कुंडा से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुका है और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है। हालांकि वह चुनाव हार गया, लेकिन उसकी पहचान एक बड़े बाहुबली नेता के रूप में बनी रही।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com