अंतरराष्ट्रीय
ईरान की सिंगर ने वर्चुअल कॉन्सर्ट में किया परफॉर्म, हिजाब नहीं पहनने पर हुई गिरफ्तार

ईरानी गायिका परस्तू अहमदी को बिना हिजाब पहने वर्चुअल कॉन्सर्ट करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 27 वर्षीय परस्तू ने गुरुवार को यह कॉन्सर्ट ऑनलाइन पोस्ट किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और शनिवार को उन्हें माजंदरान प्रांत के सारी शहर से हिरासत में लिया गया। यह जानकारी उनके वकील मिलाद पनाहीपुर ने दी।
कॉन्सर्ट में बिना हिजाब और खुले बाल में नजर आईं
परस्तू अहमदी के कॉन्सर्ट में चार पुरुष संगीतकार भी उनके साथ परफॉर्म कर रहे थे। परस्तू ने काले रंग की बिना आस्तीन की पोशाक पहनी हुई थी और उनके बाल खुले थे। इस परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया, जिसे अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए परस्तू ने लिखा,
“मैं परस्तू, एक लड़की हूं जो उन लोगों के लिए गाना चाहती है, जिनसे वो प्यार करती है। यह मेरा हक है। इस खूबसूरत मातृभूमि के लिए गाने का मेरा सपना मैं नहीं छोड़ सकती।”



