अंतरराष्ट्रीय

इजरायल ने सीरिया पर गिराया विशाल बम

लंदन। सीरिया में अशांति लगातार जारी है। ताजा खबरों के अनुसार, इजरायल ने सोमवार को सीरिया के तटीय इलाकों पर बड़ा हमला बोला है। इस हमले में रूसी सैन्य अड्डे वाले टार्टस क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में इतना बड़ा धमाका हुआ कि जमीन हिल गई और इसे रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तरह दर्ज किया गया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के आसमान में कई विशाल विस्फोट हुए हैं। इस हमले को 2012 के बाद से इजरायल का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इजरायली युद्धक विमानों ने हवाई रक्षा इकाइयों और मिसाइल डिपो को निशाना बनाया। इस हमले में डिपो में मौजूद हथियारों में भी विस्फोट हुए जिससे विस्फोट और भी भयानक हो गया। सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें एक विशाल चमक और धुआं का गुबार दिखाई दे रहा है।

शोधकर्ता रिचर्ड कॉर्डारो के अनुसार, इस विस्फोट का पता पश्चिमी तुर्की के इस्निक में एक मैग्नेटोमीटर स्टेशन द्वारा लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सिग्नल एक सामान्य भूकंप की तुलना में दोगुनी गति से चल रहा था।

Related Articles

Back to top button