उत्तर प्रदेश

प्रकृति और मातृत्व को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए आईटी मंत्री

उत्तर प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने आज ग़ाज़ियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने एक वृक्ष अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व की भावना से जोड़ते हुए सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाए और उसकी देखभाल करे, तो न केवल पर्यावरण संतुलन सुधरेगा, बल्कि यह अभियान जन-जन का भावनात्मक आंदोलन बन जाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित जनसमूह ने मिलकर अनेक पौधे लगाए और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। मंत्री श्री शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए पुलिस उपायुक्त कार्यालय, स्थानीय प्रशासन और समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button