उत्तर प्रदेशलखनऊ

जयवीर सिंह महाराजा सुहेलदेव विजय दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

10 जून को मसीहाबाद में आयोजित भव्य जनमेला व स्मारक स्थल का निरीक्षण करेंगे मंत्री

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 10 जून 2025 को बहराइच जनपद में आयोजित महाराजा सुहेलदेव विजय दिवस एवं भव्य जनमेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम बहराइच के ब्लॉक चितौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल, ग्राम मसीहाबाद, तहसील सदर में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम से पूर्व मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जनमेला स्थल की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण किया जाएगा। सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष महत्व दिया गया है, जिसमें महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामीणों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक शामिल होंगे। आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रदर्शनी और पारंपरिक झांकियों के माध्यम से महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और संस्कृति का चित्रण किया जाएगा। पर्यटन मंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button