जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब सेना का एक ट्रक श्रीनगर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा बनकर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यात्रा कर रहा था। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे बैटरी चश्मा क्षेत्र के पास हुआ, जहां ट्रक सड़क से फिसलकर करीब 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
ट्रक के खाई में गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही सूचना मिली, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन खाई की गहराई और इलाके की दुर्गमता के कारण राहत कार्य में काफी कठिनाई आई। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन जवान मौके पर ही बलिदान हो गए।

शहीद हुए जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। इन तीनों वीर सैनिकों के शवों को काफी प्रयासों के बाद खाई से बाहर निकाला गया। अधिकारियों के अनुसार ट्रक इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ कि वह लोहे के ढांचे में तब्दील हो गया।
सेना और जिला प्रशासन ने जवानों के इस बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक का नियंत्रण फिसलन भरी सड़क और तीव्र मोड़ के कारण बिगड़ा, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे हमारे जवान किस तरह से हर दिन जोखिम उठाते हैं। राष्ट्र इन वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। पूरा देश इस दुखद घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





