कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ग्राम बरोली, विकासखंड गोसाईगंज में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष विनय वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) लखनऊ के उपनिदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, वन्य जीव विशेषज्ञ एवं लेखक डॉ. जितेंद्र शुक्ला तथा खंड अभियंता के.बी. पंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में स्वच्छता शपथ, पौधरोपण और वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
समारोह के दौरान असिस्टेंट ड्रेस मेकर और ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण प्राप्त 40 लाभार्थियों को कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं से स्वच्छता का संदेश फैलाया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर आत्मनिर्भरता अभियान और हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर, टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम में वंचित वर्ग की 40 किशोरियों और महिलाओं के लिए असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर और ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ भी किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पोषक थे। कौशल विकास आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है और शिक्षा-कौशल परस्पर पूरक हैं, इसलिए नई शिक्षा नीति में कौशलपरक शिक्षा पर बल दिया गया है। विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं से सरकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं को 360 घंटे का असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर तथा 240 घंटे का ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके उपरांत उन्हें भारत सरकार के सिद्ध पोर्टल से एनसीवीईटी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र उनके आर्थिक उत्थान में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में अनूप कमल सक्सेना, अजय दीक्षित, शिवपाल सांवरिया, बीना गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान हिंदी संवर्द्धन और पर्यावरण संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान आयोजित हुआ तथा “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। संपूर्ण आयोजन का संयोजन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल ने किया।
