निश्चय टाइम्स, डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच के बीच में टीम से रिलीज कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही यह जानकारी दी, हालांकि रिलीज का कोई कारण नहीं बताया गया। बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर कुल पांच में से केवल तीन टेस्ट खेलने का फैसला पहले ही ले लिया था। उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट खेले। अंतिम यानी पांचवें टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर रखा गया।
टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना आसान फैसला नहीं था, लेकिन उनके कार्यभार (वर्कलोड) को देखते हुए यह जरूरी था। डोइशे के अनुसार, “बुमराह ने दौरे से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। हमें लगा कि उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हो सकता है लोग कहें कि बुमराह ने केवल तीन टेस्ट खेले और मैनचेस्टर में एक ही पारी में गेंदबाजी की, लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने काफी ओवर डाले हैं। ऐसे में उनका रेस्ट जरूरी था।”
