पर्यटन मंत्री मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के दो दिवसीय भ्रमण पर
भ्रमण में मंत्री करेंगे मंदिरों का सौंदर्यीकरण, जनसुनवाई, सम्मान समारोह में शिरकत, गौशाला व स्कूल लैब का लोकार्पण
निश्चय टाइम्स,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को लखनऊ से प्रस्थान कर दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे आज शाम तक फिरोजाबाद पहुंचेगें। कल शनिवार 10 मई को ट्रॉंजिट हॉस्टल के सामने मैनपुरी में जनसुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 01 बजे किरन सौजिया सेकेण्ड्री स्कूल कुरावली रोड मैनपुरी में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद श्री हनुमान मंदिर रसेमर एवं ठाकुर जी महाराज मंदिर उझैया फकीरपुर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रचीन कुरैट मंदिर प्रांगण कुरावली में पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण तथा गमा देवी मंदिर सुजरई में अवस्थपना सुविधाओं का शिलान्यास करेंगे। अगले दिन रविवार को कैम्प कार्यालय सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद अपराह्न 04 बजे दुर्गा माता मंदिर केसरी, श्रीकृष्ण मंदिर कटौरा एवं माता दुर्गा मंदिर लखनई के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
सोमवार 12 मई को पूर्वाह्न जलौली नगर पंचायत मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद में कान्हा गौशाला का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरान्त तहसील सिरसागंज में आव गंगा नदी के जीर्णोद्धार पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात किसरॉव में जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को उपकरण, टैबलेट, चेक तथा प्रमाण पत्र आदि का वितरण करेंगे। इसके उपरान्त लगभग 11 बजे कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय ग्राम करहरा, विकास खण्ड अरॉव, जनपद फिरोजाबाद में लैब एवं लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
