पैसे के लेन देन में आभूषण व्यवसायी ने ग्राहक पर फेंका तेजाब

संजय मिश्र, निश्चय टाइम्स देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के मईल चौराहे पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक स्वर्ण व्यवसायी ने पैसे की लेनदेन को लेकर ग्राहक पर तेजाब फेंक दिया, जिससे आधा दर्जन लोग झुलस गए। तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों आभूषण व्यवसायियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पनिका बाजार निवासी अरविंद वर्मा व उसके भाई कमलेश वर्मा का मईल चौराहे पर श्वेता ज्वेलर्स की आभूषण की दुकान है।उसी गांव के रहने वाले चंदन राजभर उसकी बहन एवं संध्या देवी ज्वैलरी की दुकान पर आए थे। कुछ महीने पहले संध्या देवी ने अपना जेवर आभूषण व्यवसायी के पास गिरवी रखी थी।पैसे चुकाने के बाद जेवर वापस मांग रही थी। पैसे के लेन देन को लेकर दिनों के बीच तेज बहस हो गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए। तभी अचानक आभूषण व्यवसायी अरविंद ने दुकान में आभूषण साफ करने के लिए रखे एसिड को ग्राहक चंदन के मुंह पर फेंक दिया। जिसमे वह बुरी तरह झुलस गया।वही विवाद को शान्त करने में लगे लोगों के ऊपर छींटे पड़ने से वे भी झुलस गए। जिसमे चंदन की बहन संध्या, एकौना गांव निवासी सुधांशु शुक्ल, मईल गांव निवासी अंजनी चौधरी, बगहा गांव निवासी मैना देवी, गोडवली निवासी रमेश पाल, विपिन सिंह, नरियांव के रहने वाले राघव वर्मा झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल अपने गाडी से गंभीर रूप से झुलसे चंदन, संध्या तथा सुधांशु शुक्ल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर इलाज के पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है


