[the_ad id="4133"]
Home » क्राइम » झारखंड पुलिस ने 18 लाख के इनामी नक्सली सहित चार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

झारखंड पुलिस ने 18 लाख के इनामी नक्सली सहित चार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

रांची। झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने 18 लाख के इनामी नक्सली कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अमेरिका निर्मित विदेशी रायफल के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने आक्रमण गंझू के अलावा नक्सली संगठन के लिए काम करने वाली उसकी पत्नी लावालौंग प्रखंड की पूर्व प्रमुख नीलम देवी, सचिन कुमार गंझू और अमृत गंझू को भी गिरफ्तार किया है। चतरा के एसपी विकास पांडेय ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

चतरा, पलामू और लातेहार सहित कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे आक्रमण गंझू प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का सेकेंड सुप्रीमो है। उसे रवींद्र गंझू, ब्रह्मदेव और रामविनायक के नाम से भी जाना जाता रहा है। उस पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपये और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी निशानदेही पर 9 एमएम के तीन पिस्टल, अमेरिका निर्मित एम-16 एआई राइफल, एक एसएलआर राइफल, प्वाइंट 315 बोर की दो देसी राइफल, 7.62 एमएम के तीन देसी पिस्टल, एक कट्टा के अलावा, 5 हजार से ज्यादा कारतूस, कई मैगजीन, सात मोबाइल, एक गाड़ी सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि विगत 1 मार्च को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का कुख्यात नक्सली 18 लाख रुपये का इनामी रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण अपने साथियों के साथ रात में चतरा के हंटरगंज होते हुए पलामू जा रहा है। शेरघाटी-हंटरगंज रोड में पतसुगिया पुल के पास से सफेद रंग की गाड़ी से आक्रमण और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम की अगुवाई सदर एसडीपीओ संदीप सुमन कर रहे थे, जबकि इस टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, थाना प्रभारी सिमरिया मानव मयंक समेत सशस्त्र बल के लोग शामिल थे।

आक्रमण गंझू की मां और उसके भाइयों ने इस साल 24 फरवरी को ही दावा किया था कि पुलिस ने आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी और दो ड्राइवरों के साथ गिरफ्तार किया है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com