राजनीतिराष्ट्रीय

Parliament Session: जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, ‘कॉलेज के लड़के’ जैसा बताया व्यवहार

Parliament Session: (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला बोला। संसद में राहुल गांधी के व्यवहार को ‘कॉलेज के लड़कों’ जैसा बताते हुए नड्डा ने कहा कि उनका आचरण अपरिपक्वता का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति की नकल पर राहुल पर हमला
जेपी नड्डा ने संसद में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल किए जाने और इसे प्रोत्साहित करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा, भारत में उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक है, और उनकी नकल करना, उसका वीडियो बनाना और सांसदों को उकसाना न केवल असंवेदनशील है बल्कि अपरिपक्वता का भी परिचायक है।”
खरगे पर भी साधा निशाना
नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है। खरगे जैसे वरिष्ठ नेता को इस संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।”

Read More: शिंदे के करीबियों को चुन-चुनकर साइड लाइन कर रहे सीएम फडणवीस

कांग्रेस पर लोकतांत्रिक व्यवधान का आरोप 
नड्डा ने कांग्रेस पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष संसद को चलने नहीं देना चाहता। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसका गठबंधन देश को गुमराह कर रहा है।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने नड्डा के आरोपों का खंडन करते हुए राज्यसभा के सभापति पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “विपक्ष के मुद्दों को रिकॉर्ड पर नहीं जाने दिया जाता, जबकि सत्ता पक्ष की हर बात को प्रमुखता मिलती है।”
जॉर्ज सोरोस का जिक्र
नड्डा ने कहा कि जॉर्ज सोरोस देश की स्थिरता को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस को इसके संबंध में सफाई देनी चाहिए। कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे संसद में अदाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया।
यह विवाद संसद के कामकाज को प्रभावित कर रहा है, और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button