
Parliament Session: (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला बोला। संसद में राहुल गांधी के व्यवहार को ‘कॉलेज के लड़कों’ जैसा बताते हुए नड्डा ने कहा कि उनका आचरण अपरिपक्वता का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति की नकल पर राहुल पर हमला
जेपी नड्डा ने संसद में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल किए जाने और इसे प्रोत्साहित करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा, “भारत में उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक है, और उनकी नकल करना, उसका वीडियो बनाना और सांसदों को उकसाना न केवल असंवेदनशील है बल्कि अपरिपक्वता का भी परिचायक है।”
खरगे पर भी साधा निशाना
नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है। खरगे जैसे वरिष्ठ नेता को इस संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।”
Read More: शिंदे के करीबियों को चुन-चुनकर साइड लाइन कर रहे सीएम फडणवीस



