औरैया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन द्वारा आयोजित अंडर 14 प्रशिक्षण चैंपियन लीग की दूसरी सीरीज सिटी हॉक्स क्रिकेट ग्राउंड मण्डी समिति सहायल रोड दिबियापुर के ग्राउंड में खेला गया, इसका उद्घाटन यूपीसीए के डायरेक्टर श्यामबाबू ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया, पहला मैच वेद व्यास कालपी और सिटी हॉकस् दिबियापुर ब्लू के बीच हुआ जिसमे दिबियापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 84 रन पर आल आउट हो गयी जिसमे करन ने 21 रन, अभिनय ने 14 रन, उत्कर्ष ने 10रन जिसमे कालपी के गेंदबाज आजाद ने 3 , लकी ने 2 विकेट लिए और जवाब मे वेद व्यास कालपी ने 6 विकेट से जीत लिया जिसमे लकी ने 30 और सुजल ने 10 रन बनाए दिबियापुर के गेदबाज सत्यम और करन ने 2-2 विकेट लिए। वही दूसरा मुकाबला वेद व्यास इन्द्र क्रिकेट एकेडमी कालपी और यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेद व्यास इन्द्र क्रिकेट एकेडमी कालपी ने 142 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें सुजल ने 34 रन लक्की ने 21 रन और दिव्यांश ने 16 रन इटावा के गेंदबाज देव ने 3 विकेट लिए और मिलिंद और असद ने 2-2 विकेट लिए जिसके जवाब मे यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया जिसमे मिलिंद ने 73 रन और बादल ने 23 रन बनाए
जोन के सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच डीसीए के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में होंगे। इस टूर्नामेंट के आयोजक सुनील कुमार होंगे , डीसीए ओरैया के अध्यक्ष अमित कुमार गर्ग रहेंगे, टूर्नामेंट में यूपीसीए के चयनित अंपायर और स्कोरर स्कोरिंग करेंगे टूर्नामेंट का तीसरा मैच 6 जून को होगा जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारी और सदस्य, मौजूद रहेंगे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.