- तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया था, जिनकी जगह लेंगे अब ये नए सदस्य
नई दिल्ली। अभिनय से राजनीति की ओर रुख करने वाले मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। उनके साथ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के तीन अन्य नेता – राजाथी, एस. आर. शिवलिंगम और पी. विल्सन ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। इन सभी ने अपनी मातृभाषा तमिल में शपथ लेकर भाषा और संस्कृति के सम्मान का संदेश दिया।
राज्यसभा की बैठक सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, उपसभापति की अध्यक्षता में इन चारों नेताओं को शपथ दिलाई गई। कमल हासन, जो सफेद शर्ट और काली पैंट में पारंपरिक तमिल अंदाज़ में नजर आए, जैसे ही शपथ लेकर बैठे, सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका जोरदार स्वागत किया।
गौरतलब है कि हाल ही में कमल हासन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। यह कदम उनके राजनीतिक जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। हासन तमिलनाडु से राज्यसभा में चुने गए हैं और अब उच्च सदन में राज्य के मुद्दों को उठाने का जिम्मा निभाएंगे।
द्रमुक नेता पी. विल्सन के लिए यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वहीं राजाथी और शिवलिंगम पहली बार उच्च सदन पहुंचे हैं। इन चारों नेताओं के शपथ ग्रहण के साथ ही यह सुनिश्चित हो गया है कि तमिलनाडु से राज्यसभा में क्षेत्रीय हितों और सांस्कृतिक मूल्यों की सशक्त आवाज बनी रहेगी।
बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिनकी जगह अब ये नए सदस्य आए हैं। संसद के उच्च सदन में अब तमिलनाडु से प्रतिनिधित्व और अधिक विविध व प्रभावशाली हो गया है।
कमल हासन की राज्यसभा में एंट्री को उनके समर्थक एक नए युग की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं, जिसमें कला, समाज और राजनीति का संगम देखने को मिलेगा।





