निश्चय टाइम्स, लखनऊ। कन्नड़ भाषा पर विवादास्पद बयान देकर अभिनेता कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में की गई टिप्पणी के बाद कन्नड़ समुदाय ने तीखी नाराजगी जताई है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी अभिनेता को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा, “आप भले ही कमल हासन हों, लेकिन आपको किसी की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है।” कोर्ट ने साफ किया कि सार्वजनिक हस्ती होने के नाते उन्हें अपने शब्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। गौरतलब है कि चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में कमल हासन ने कहा था कि “कन्नड़ भाषा, तमिल भाषा से निकली है।” इस बयान को लेकर कर्नाटक में व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है।
भाषाई विवाद के चलते कमल हासन ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज़ को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। साथ ही, उन्होंने राज्य में फिल्म की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बयान देने से पहले सार्वजनिक व्यक्तियों को अपने दायित्व का ध्यान रखना चाहिए। फिलहाल, फिल्म की रिलीज को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है, लेकिन यह विवाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ता जा रहा है।
