कानपुर: गंगा में नहाने गए 6 दोस्तों में से 3 की डूबकर मौत

साहिल को बचाने उतरे दोस्त भी लहरों में समा गए
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कैंट थाना क्षेत्र स्थित मैस्कर घाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गर्मी की छुट्टियों में घूमने निकले 6 दोस्तों में से 3 की गंगा में डूबकर मौत हो गई, जबकि अन्य 3 को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया।
मृतकों में 19 वर्षीय नंदू, 17 वर्षीय अंकुर और 16 वर्षीय साहिल शामिल हैं। ये सभी जूही परमपुरवा क्षेत्र के निवासी थे और एक ही मोहल्ले से ताल्लुक रखते थे। सभी दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नहाने आए थे। स्नान करते समय साहिल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में नंदू और अंकुर भी लहरों में समा गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों की टीम ने तीन दोस्तों को सुरक्षित निकाला, जिनमें गोलू, कुनाल और सोनू शामिल हैं। लेकिन तीनों डूबे हुए युवकों के शव निकालने में करीब तीन घंटे लग गए।
मृतक साहिल के भाई सोनू, जो खुद इस हादसे में बाल-बाल बचे, ने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि गंगा इतनी गहरी हो सकती है। उन्होंने बताया, “हम लोग मस्ती कर रहे थे, तभी साहिल गहराई में चला गया। हम सब उसे बचाने के लिए पीछे गए और तीन की जान चली गई।



