
क्रेडिट कार्ड वॉलेट से पैसे उड़ाए, पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी
कानपुर में साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पहले मामले में अनवरगंज के कुलीबाजार निवासी तौकीर आलम के आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी के 70 हजार रुपये निकाल लिए गए। 30 अप्रैल को उन्हें 20 हजार और 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज मिला, जबकि उनका कार्ड उनके पास ही था। इस ठगी की शिकायत उन्होंने साइबर सेल और पुलिस दोनों से की है।
दूसरे मामले में नवाबगंज के आजादनगर निवासी दिलीप कुमार को उनके मित्र राकेश महाजन की आवाज़ में एक फर्जी कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वह लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं और तत्काल पैसों की जरूरत है। ठग ने कहा कि उसके खाते में रुपये ट्रांसफर होंगे और दिलीप उसे आगे भेज दें। मैसेज आने पर दिलीप ने 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल के साथ जांच शुरू कर दी है। यह घटनाएं बता रही हैं कि साइबर ठग अब तकनीक और विश्वास दोनों का शातिर इस्तेमाल कर रहे हैं।



