कानपुर के बिधनू में छात्रा श्रेया सिंह की मौत मामले में पुलिस ने उसके पिता विनय सिंह चंदेल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में विनय ने चौंकाने वाला सच स्वीकार किया और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस ने विनय के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
पिता ने किया सच का खुलासा
विनय सिंह ने पुलिस को बताया कि श्रेया की मौत में इस्तेमाल हुआ 12 बोर का तमंचा उसके पास था, जिसे उसने छिपा दिया था। विनय ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी को गांव के एक युवक से संबंध खत्म करने की धमकी दी थी। युवक के परिवार से विवाद और तनाव के बीच यह घटना घटी।
तमंचा छिपाने की कोशिश में पकड़ा गया
पुलिस जांच में पता चला कि घटना के बाद विनय 12 बोर के तमंचे को छुपाने की कोशिश कर रहा था। जब वह जामू गांव से घाटमपुर पैदल जा रहा था, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ आर्म्स एक्ट और साक्ष्य छुपाने के तहत कार्रवाई की गई है। विनय को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बैलिस्टिक जांच से यह स्पष्ट होगा कि घटना में बरामद असलहा का इस्तेमाल हुआ या नहीं।
घटना का पृष्ठभूमि
7 दिसंबर को श्रेया की गोली लगने से मौत हुई थी। मौके पर मिले 315 बोर के तमंचे का घटना से कोई संबंध नहीं था। श्रेया के पिता ने घटना के बाद झूठे प्रार्थना पत्र देकर अपने विरोधियों पर आरोप लगाने की कोशिश की थी। पुलिस जांच में यह साजिश उजागर हुई।
विनय सिंह का झगड़ा श्रेया के दोस्त के परिवार से था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस अब घटना से जुड़े तमंचे की सप्लाई के स्रोत का पता लगा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.