कानपुर डबल मर्डर: किन्नर और भाई की हत्या, लूटपाट के बाद दो युवकों पर शक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज डबल मर्डर मामले ने पूरे इलाके को हिला दिया है। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर इलाके में रहने वाली किन्नर काजल और उसके मुंह बोले छोटे भाई देव की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना के दौरान घर में जमकर लूटपाट भी हुई। चार दिन पुराने इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब काजल का मोबाइल लंबे समय तक स्विच ऑफ रहने के बाद उसका साथी उसे देखने घर पहुंचा। घर के अंदर फैली तेज दुर्गंध ने आसपास के लोगों को चौंका दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी साउथ योगेश कुमार और एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में पता चला कि काजल का महंगा आईफोन गायब है और कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। तलाशी के दौरान शराब की बोतल भी मिली, जिससे संकेत मिलता है कि हत्या से पहले घर में शराब का सेवन हुआ हो सकता है। जानकारी के अनुसार, काजल मूल रूप से मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव की रहने वाली थी। वह अपने भाई के बेटे देव को गोद लेकर पढ़ाने के लिए कानपुर लाई थी और करीब एक माह पहले जरौली निवासी रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु के मकान में किराए पर रहने लगी थी। देव का स्थानीय स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश कराया गया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि काजल के घर पर आकाश और गोलू नामक युवकों का आना-जाना था। काजल का एक युवक से प्रेम संबंध भी बताया जा रहा है। संदेह है कि दोनों युवकों के बीच एक तीसरे युवक के आने से तनाव पैदा हुआ, जो हत्या की वजह बन सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और शक की दिशा में जांच आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग हत्या की असली वजह जानने के लिए बेचैन हैं।



