कानपुर: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कारोबारी और उसके परिवार की दर्दनाक मौत

छह मंजिला इमारत में धुएं और लपटों के बीच दम घुटने से पांच लोगों की गई जान
कानपुर (चमनगंज): शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित जूता फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री मालिक दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात करीब 9:30 बजे शॉर्ट सर्किट से हुई, जब फैक्ट्री बंद थी।

भीषण आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को घेर लिया। दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जो पूरी रात आग बुझाने में जुटी रहीं। रात करीब तीन बजे तक पांचों शव मलबे से बाहर निकाले जा सके। जिस समय आग लगी, दानिश का पूरा परिवार ऊपर के माले पर सो रहा था। धुएं और दमघोंटू गैसों से बचना नामुमकिन हो गया।
हादसे के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, एडीएम राजेश सिंह और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दो सौ मीटर के दायरे को सील कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। आग से इमारत में दरारें आ गईं, और आस-पास के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

चमड़े और केमिकल जलने से उठा धुआं इतना जहरीला था कि कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई, कुछ ने उल्टियां भी कीं। फायरकर्मियों को दीवारें तोड़कर अंदर जाना पड़ा। पूरे इलाके की बिजली काट दी गई।



