लखनऊ

सिपाही के घर चोरी करने वाला करन वर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और शातिर चोर करन वर्मा के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बीबी खेड़ा रेलवे लाइन के पास हुई, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से करन वर्मा घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जून को पारा थाना क्षेत्र स्थित एक पुलिस सिपाही के घर चोरी हुई थी, जिसमें एक सरकारी ग्लॉक पिस्टल, सोने की ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी हो गया था। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर करन वर्मा का नाम सामने आया, जो मूल रूप से गोसाईगंज का निवासी है और फिलहाल काशीराम कॉलोनी में रहता है।
बीती रात करीब 10:15 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस बीबी खेड़ा रेलवे लाइन के पास पहुंची। चेकिंग के दौरान करन वर्मा को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया।
पुलिस ने करन के पास से चोरी की गई सरकारी पिस्टल (मैगजीन व 8 कारतूस सहित), 90,000 रुपये नकद, एक कमेंडेशन डिस्क (सिल्वर), एक अवैध तमंचा, दो कारतूस (एक जिंदा, एक खोखा) और एक मोबाइल बरामद किया है।
आरोपी करन वर्मा पर लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम जांच व विधिक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button