कर्नाटक में पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हत्या से पहले ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था, ताकि वह प्रतिरोध न कर सकें। इस पूरे मामले में अब तक की जांच के अनुसार, घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या का आरोप लगाया। कार्तिकेश की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कार्तिकेश ने बताया कि बीते सप्ताह से उनकी मां उनके पिता को लगातार जान से मारने की धमकी दे रही थीं। इसी कारण ओम प्रकाश अपनी बहन सरिता कुमारी के घर रहने चले गए थे। लेकिन दो दिन पहले कृति उन्हें जबरदस्ती वापस घर ले आईं। घटना वाले दिन कार्तिकेश डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, जब पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने फोन पर उन्हें बताया कि उनके पिता गंभीर हालत में घर के बाहर पड़े हैं। जब वे एचएसआर लेआउट स्थित घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनके पिता खून से लथपथ हालत में पड़े हैं और पास ही टूटी हुई बोतल और चाकू पड़ा हुआ है।
तुरंत उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि ओम प्रकाश के सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं। कार्तिकेश ने कहा कि उनकी मां और बहन अक्सर उनके पिता से झगड़ा करती थीं और इस बार यह झगड़ा हत्या तक पहुंच गया। उन्होंने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि ओम प्रकाश बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे और उन्होंने भूविज्ञान में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की थी। उन्हें 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। उनकी मौत ने पुलिस विभाग और राज्य में गहरा शोक फैला दिया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





