कानपुर में अवैध प्लाटिंग पर KDA का बड़ा एक्शन, 7 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र
निश्चय टाइम्स डेस्क।

कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने अवैध और अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल के निर्देशन में प्रवर्तन जोन-1बी द्वारा थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिहंपुर कछार में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
यह कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभियान के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज तथा थाना बिठूर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं प्रभावी ढंग से पूरी की जा सके।
प्राधिकरण की ओर से जारी जानकारी के अनुसार ग्राम सिहंपुर कछार की आराजी संख्या 787 व अन्य (लगभग 4 बीघा) तथा आराजी संख्या 788 व अन्य (लगभग 3 बीघा) में बिना कानपुर विकास प्राधिकरण से ले-आउट/तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए और बिना किसी वैधानिक अनुमति के प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। नियमानुसार इसे अवैध मानते हुए दोनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि थाना कल्याणपुर और थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामों में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल की अन्य अवैध प्लाटिंग को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिनके विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रचलित है और शीघ्र ही उन्हें भी हटाया जाएगा।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की भूमि क्रय करने से पूर्व कानपुर विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृति की जानकारी स्वयं प्राप्त करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही भवन निर्माण से पहले मानचित्र स्वीकृत कराना जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आर्थिक या मानसिक क्षति से बचा जा सके।
कानपुर विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध भविष्य में भी निरंतर और सख्त अभियान चलाया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।



