दिल्ली

झुग्गीवासियों के लिए केजरीवाल का भाजपा पर हमला: “वोट देकर आत्महत्या पर साइन मत करें

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शकूरपुर बस्ती में झुग्गीवासियों के बीच प्रेसवार्ता कर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, भाजपा का झुग्गीवासियों के प्रति “प्रेम” बढ़ता जा रहा है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी कि झुग्गी हटाने से जुड़े सभी मामलों को कोर्ट से वापस लिया जाए और उजाड़े गए लोगों को उनकी जमीन पर फिर से बसाया जाए।
“भाजपा अमीरों की पार्टी है। इन्होंने झुग्गीवासियों को कीड़े-मकोड़े समझा। चुनाव के करीब आने पर अब झुग्गियों में सोने और झूठे वादे करने का नाटक कर रहे हैं,” केजरीवाल ने कहा।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के “जहां झुग्गी, वहां मकान” के दावे झूठे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये मकान झुग्गीवासियों के लिए हैं या बिल्डरों के लिए? उन्होंने दावा किया कि 11 साल की भाजपा सरकार ने केवल 4,700 मकान बनाए हैं, जबकि दिल्ली में 10 लाख झुग्गियां हैं।
उन्होंने 2015 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप से झुग्गी तोड़ने से रोकी गई, लेकिन अफरातफरी में एक बच्ची की जान चली गई थी।
केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से अपील की कि भाजपा के झूठे वादों के बहकावे में न आएं।

Related Articles

Back to top button