“झुग्गियां तोड़ना बंद करो, वरना सिंहासन डोल जाएगा”
निश्चय टाइम्स, डेस्क। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जंतर-मंतर से केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली की झुग्गियों को निशाना बना रही है और एक-एक कर गरीबों के घर उजाड़ने की साजिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी का प्लान दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर है। दिल्ली में 40 लाख से अधिक झुग्गीवासियों को मिलकर अब सड़कों पर आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। अगर झुग्गियों पर बुलडोजर चला तो भाजपा की कुर्सी हिल जाएगी।” उन्होंने चेताया कि यह वही जंतर-मंतर है जहां से कभी कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हुई थी।
कांग्रेस और भाजपा को ‘एक जैसे’ बताया
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों भाई-बहन हैं, और जनता को इन्हें वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन में बिजली कटती थी, स्कूलों की फीस बेतहाशा बढ़ती थी। हमने 10 साल में ये सब नहीं होने दिया। लेकिन अब भाजपा फिर वही गलतियाँ दोहरा रही है।”
प्राथमिकी और झूठी गारंटी पर सवाल
‘आप’ प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठी एफआईआर करवा रही है। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज पर फर्जी केस बनाए गए हैं। भाजपा को यह खेल बंद कर अब जनता के लिए काम करना चाहिए।” प्रधानमंत्री मोदी की ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ गारंटी को झूठा बताते हुए केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने वादा किया था घर देंगे, लेकिन ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ बना दिया। लोगों के घर तोड़ दिए गए। ऐसी झूठी गारंटी पर अब कोई विश्वास नहीं करेगा।”
