चाहती है तो साख बचा लेती है, गिरते हुए घोंसले की।।
जनपद गोंडा का धन्नीपुरवा गाँव, थाना उमरीबेगमगंज, उत्तर प्रदेश के निवासी शिवदीन ने अपनी बहन की शादी तय कर दी थी। परिवार में खुशी का माहौल था। शादी का सामान खरीदकर घर ले आये थे। शिवदीन के पिता जी नहीं हैं। 24 अप्रेल 2025 की देर रात्रि एक दुःखद घटना हुई जिसमें बदमाश चोरी करने के इरादे से घर में घुस आए और शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस दुखद घटना के कारण शिवदीन की बहन की शादी टाल दी गयी। पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जी द्वारा इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया। UPSTF और गोंडा की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा 1 लाख का इनामी सोनू पासी व ज्ञानचंद पासी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। कप्तान साहब द्वारा परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए बिटिया की शादी करने हेतु तैयारियों के लिए कहा गया। गोंडा पुलिस, STF, स्थानीय ब्लॉक प्रमुख, प्रधान व ग्रामीणों द्वारा साथ मिलकर शादी की तैयारियां कराई गईं। कल बिटिया की शादी धूम-धाम से कराई गई, जिसमें कप्तान साहब द्वारा सपत्नीक बारातियों का स्वागत किया गया। आपसी सहयोग से बिटिया यथोचित सामान भेंट किया गया।
इस मानवीय कार्य के लिए जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की काबिले तारीफ के पात्र हैं जिन्होंने इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर हौंसला अफजाई करते हुए बढ़ चढकर हिस्सा लिया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.