[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » गोंडा » गुरुद्वारा बड़गांव साहिब द्वारा कराया गया खिचड़ी भण्डारा

गुरुद्वारा बड़गांव साहिब द्वारा कराया गया खिचड़ी भण्डारा

गोण्डा l नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में मकर संक्रांति के मौके पर विशेष कीर्तन दीवान व अरदास का आयोजन हुआ जिसमें सभी संगतों ने देश में सुख शान्ति और खुशहाली की अरदास की साथ ही खिचड़ी का प्रसाद भी बांटा गया l

गुरुद्वारा बड़गांव साहिब के प्रधान सरदार राजेन्द्र सिंह भाटिया ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के अलावा बाजार में भी स्टाल लगाकर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह से प्रसाद ग्रहण किया l

श्री भाटिया ने बताया कि पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा साहिब में लोहिड़ी पर्व मनाया गया, साथ ही गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरजीत छाबड़ा, चरनजीत खालसा, प्रितपाल सिंह, दरविन्दर सिंह, श्रवण छाबड़ा, जगदीश छाबड़ा, प्रभशरण सिंह, अजीत बेदी, सतपाल छाबड़ा, श्रीकांत शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा l

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com