निश्चय टाइम्स, लखनऊ । राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो मासूम बच्चों के अपहरण ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने खुलासा किया उसने दोनों बच्चों को एनर्जी ड्रिंक पिलाने और पूरा पीने पर 50 रुपये देने का लालच दिया था। इसी बहाने वह दोनों को अर्जुन की साइकिल पर बैठाकर ले गया था।
अपहरणकर्ता ने मांगी थी दस लाख की फिरौती
जानकारी के मुताबिक, बीजी कॉलोनी से 12 वर्षीय अर्जुन सिंह और 8 वर्षीय प्रद्युम्न यादव को साइकिल सवार एक युवक अपने साथ ले गया था। शुक्रवार सुबह अर्जुन के पिता संजय सिंह के पास व्हाट्सऐप कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई और रुपये न देने पर दोनों बच्चों की हत्या की धमकी भी दी गई।
आरोपी को पुलिस लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ से किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मध्य अशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी को लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ क्षेत्र से दबोच लिया। वहीं दोनों अपहृत बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया।
अपहरण करने वाला निकला हाईस्कूल का छात्र
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय शर्मा निवासी आलमबाग पटेलनगर के रूप में हुई है, जो कि हाईस्कूल का छात्र है और मूल रूप से सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने केवल पैसों के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी मूल रूप से सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला है और आलमबाग स्थित गांधी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। आरोपी ने खुलासा किया उसने दोनों बच्चों को एनर्जी ड्रिंक पिलाने और पूरा पीने पर 50 रुपये देने का लालच दिया था। इसी बहाने वह दोनों को अर्जुन की साइकिल पर बैठाकर ले गया था।
दाेनों बच्चों के सुरक्षित वापस लौटने पर परिजनों ने ली राहत की सांस
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों बच्चों की सुरक्षित वापसी से परिवार और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
