बलरामपुर में क्षत्रिय महासभा का धरना, प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप

अखिल क्षत्रिय महासभा जनपद बलरामपुर द्वारा जिलाध्यक्ष अमर सिंह के प्रकरण को लेकर बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान न होने से नाराज़ होकर आज तुलसीपुर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। इस प्रदर्शन में क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। धरना प्रदर्शन के कुछ ही घंटों के भीतर एसडीएम तुलसीपुर व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की।
एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आज ही एक जांच कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इस मामले की जांच कर शीघ्र समाधान प्रस्तुत करेगी। उनके इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश सिंह (जिला संरक्षक) ने की। कार्यक्रम में रणबीर सिंह (राष्ट्रीय महामंत्री), कालिका सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता), रत्नेश सिंह प्रिंस (राष्ट्रीय सचिव), डॉ. विजय बहादुर सिंह (जिला अध्यक्ष, गोंडा), आदर्श सिंह सूरज (जिला अध्यक्ष, यूथ विंग, गोंडा) सहित कई अन्य पदाधिकारी और क्षत्रिय समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अमर सिंह (जिला अध्यक्ष, बलरामपुर), शुभम सिंह रूद्र, अजय सिंह, गोलू सिंह, हरि शरण बहादुर सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह (एडवोकेट) समेत बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया।
समाज के लोगों ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि वह इस गंभीर मुद्दे का त्वरित समाधान करे, अन्यथा आगे और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।


