कुशीनगर पुलिस : ने एक बड़े जालसाज गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोटों, अवैध हथियारों और विस्फोटक सामग्री के साथ धंधा कर रहे थे। सोमवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों के पास से 5.62 लाख रुपये के नकली नोट, 1.10 लाख रुपये असली भारतीय मुद्रा, 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस, 12 फायर खोखे, चार सुतली बम, 13 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, आठ लैपटॉप और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं।
नकली नोटों से कर रहे थे असली का व्यापार
एसपी ने बताया कि यह गिरोह नकली नोटों को असली नोटों में मिलाकर बाजार में खपा रहा था। ये लोग विवादित जमीनों पर भी नज़र रखते थे, जिसे धमकी देकर सस्ते में खरीदकर ऊंचे दामों पर बेच देते थे। उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और सभी बदमाश कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस की टीम ने कैसे पकड़ा गिरोह
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तमकुहीराज, तरयासुजान, सेवरही और साइबर थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी। सीओ जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में रविवार को समउर रोड पर चल रही जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो लग्जरी वाहनों में सवार 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग नकली नोटों को असली नोटों के साथ मिलाकर व्यापार कर रहे थे।
बदमाशों के कब्जे से हथियार और विस्फोटक बरामद
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी मिले। 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस, चार सुतली बम और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कई महीनों से सक्रिय था और नकली नोटों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था।
अदालत ने भेजा जेल
सभी आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इन पर जाली नोटों के लेन-देन के अलावा आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह संगठित गिरोह कई जिलों में सक्रिय था और उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
गिरफ्तार आरोपियों में मो. रफीक खान उर्फ बबलू खान, नौसाद खान, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, हासिम खान, मो. रफी अंसारी, औरंगजेब उर्फ लादेन और सेराज हशमति शामिल हैं। सभी आरोपी कुशीनगर और आसपास के इलाकों में जाली नोटों के कारोबार और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से नकली नोटों और अवैध हथियारों के व्यापार पर बड़ा अंकुश लगेगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.