उत्तर प्रदेशक्राइम

Lakhimpur Kheri: मोहल्ले में युवक द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया

लखीमपुर खीरी जिले के देवकली रोड स्थित एक मोहल्ले में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे सब्जी काटने के बहाने घर बुलाया और जबरन पकड़कर अश्लील हरकतें कीं। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने 500 रुपये देकर चुप रहने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा।

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़िता के मुताबिक, यह घटना 1 मार्च की है। मोहल्ले के ही रोहित गुप्ता नाम के युवक ने उसे अपने घर बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे दबोच लिया और जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर 500 रुपये देकर मुंह बंद रखने के लिए कहा और धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

डरी-सहमी महिला किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद मंगलवार को सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही जांच

सदर कोतवाली प्रभारी हेमंत राय ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button