Lakhimpur Kheri: बेलरायां स्थित सरजू कोऑपरेटिव शुगर मिल में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब लालापुर गांव के किसान संतोष वर्मा मिल परिसर में काम निरीक्षण के दौरान अचानक फिसलकर एक गाड़ी के अंदर गिर गए। यह हादसा कुछ ही क्षणों में बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने समझदारी और तेजी दिखाते हुए तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिरने के बाद संतोष वर्मा बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो रहा था। मिल कर्मचारियों ने बिना देरी किए मिलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। कर्मचारियों की तत्परता के कारण उनकी जान बच गई, जिससे पूरे परिसर में राहत की सांस ली गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मिल के GM और CCO तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल किसान की स्थिति का जायजा लिया और एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया। मिल प्रबंधन ने पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।





