लखनऊ डाकघर में लाखों की हेराफेरी,
संविदाकर्मी दीपू यादव और खाताधारक विपिन कुमार पर मुकदमा दर्ज
निश्चय टाइम्स, लखनऊ| लखनऊ के एलडीए कॉलोनी स्थित उपडाकघर में करोड़ों की वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। इस मामले में डाकघर में संविदा पर कार्यरत रहे दीपू यादव और खाताधारक विपिन कुमार के खिलाफ कृष्णानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायत डाकघर पश्चिमी उपमंडल के सहायक अधीक्षक हरिहर नाथ मणि त्रिपाठी ने दी थी।
हरिहर के अनुसार, फरवरी 2025 में विभाग ने दीपू यादव को सेवा से हटा दिया था। इसके बाद कई खाताधारकों ने शिकायत की कि उनकी जमा धनराशि का गबन किया गया है। खाताधारकों ने बताया कि उन्होंने दीपू यादव को नए खातों में पैसा जमा करने के लिए दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि जिन खातों में धनराशि जमा की गई, वे फर्जी नामों से खोले गए थे।
जांच में यह भी सामने आया कि खाताधारकों को जाली पासबुक दी गई थी और वह धनराशि विभागीय बही-खातों में दर्ज ही नहीं की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कृष्णानगर के आशाराम बापू नगर निवासी विपिन कुमार का एक बचत खाता एलडीए कॉलोनी डाकघर में है, जहां दीपू यादव कार्यरत था। दीपू ने बंद कराए खातों से रकम निकालकर विपिन कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दी। बाद में विपिन ने पूरी राशि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्थानांतरित कर दी। यह लेन-देन पूरी तरह से अनधिकृत और विभागीय रिकॉर्ड से बाहर था।
