राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया। लालू यादव को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
अस्पताल में उनके साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद हैं। जैसे ही यह खबर फैली, पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि, “तबीयत नासाज है, तभी अस्पताल आए हैं। मुझे लगता है कि शुगर बहुत ज्यादा बढ़ गई है।” डॉक्टरों की सलाह पर लालू यादव को दिल्ली रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें मंगलवार शाम एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां आगे का इलाज होगा।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी। 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है। बढ़ती उम्र के चलते लालू यादव बार-बार स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
राजनीतिक गलियारों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.