पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक और दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस पद के लिए उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया, जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। रविवार को पटना में पार्टी कार्यालय में लालू यादव ने राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे और सहायक पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। हर सेट पर राष्ट्रीय परिषद के 10-10 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
नामांकन पत्र पर प्रमुख हस्ताक्षरकर्ताओं में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती, प्रो. मनोज झा, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। यह समर्थन साफ करता है कि पार्टी में लालू यादव की पकड़ अब भी मजबूत है। राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने जानकारी दी कि 24 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक नाम वापसी का समय तय किया गया है। अगर कोई नाम वापस नहीं होता और जांच में कागज़ात सही पाए जाते हैं, तो 24 जून को ही शाम 3 बजे लालू यादव के निर्विरोध निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
5 जुलाई को बापू सभागार में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा, जहां उन्हें प्रमाणपत्र भी सौंपा जाएगा। इसके बाद पार्टी का खुला अधिवेशन होगा जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





