उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

भूमि आवंटन घोटाला: तीन अधिकारी निलंबित

* मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की सख्त कार्रवाई : बिना अधिग्रहण की गई थी 8000 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन, जांच में कई कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

लखनऊ। ग्रेटर नोएडा में भूमि आवंटन में हुई भारी अनियमितताओं के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के निर्देश पर ग्रेनो प्राधिकरण के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
इनमें महाप्रबंधक आरके देव, प्रबंधक कमलेश मणि चौधरी और तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार शामिल हैं। इन पर बिना अधिग्रहण के 8000 वर्ग मीटर भूमि का लीज प्लान बनाकर आवंटन करने का गंभीर आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव में वर्ष 2008 से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। वर्ष 2023 में इस क्षेत्र में एक आवासीय प्लॉट योजना चलाई गई, जिसके तहत 5 आवंटियों को अधिक बोली लगाने पर 9600 वर्ग मीटर भूमि आवंटित कर दी गई।
हालाँकि, जांच में सामने आया कि अधिग्रहण केवल 1600 वर्ग मीटर भूमि का ही हुआ था, जबकि शेष 8000 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किए बिना ही उसे लीज पर दिया गया। इसी के आधार पर मंत्री ने तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर और भी लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।

* मुख्य तथ्य एक नजर में:

– बिना अधिग्रहण 8000 वर्ग मीटर भूमि का किया गया आवंटन
– कुल 9600 वर्ग मीटर भूमि 5 लोगों को आवंटित
– 3 अधिकारी निलंबित: आरके देव, कमलेश मणि चौधरी, सुरेश कुमार
– मंत्री ने दिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश
– अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका जांच के घेरे में

Related Articles

Back to top button