उत्तराखंड की चारधाम यात्रा एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जब जंगलचट्टी के पास अचानक भूस्खलन के कारण पहाड़ी से भारी मलबा गिरा और उसकी चपेट में आकर पांच यात्री गहरी खाई में जा गिरे। इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
बारिश से बढ़ा खतरा, यात्रियों से सतर्कता की अपील
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार प्री-मानसून बारिश की वजह से हुआ है। पहाड़ों में मिट्टी कमजोर हो चुकी है, जिससे अचानक भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं।
मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका था कि 19 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। खासकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस हादसे के बाद प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और ट्रैकिंग मार्ग पर चल रहे यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम अपडेट लगातार लेते रहें और जोखिम वाले स्थानों पर सावधानीपूर्वक चलें।
स्थानीय प्रशासन मुस्तैद
घटना के बाद से प्रशासनिक अमला, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





