बिहार में बड़ी संख्या में मिले विदेशी वोटर

* आयोग बना रहा अब पूरे देश में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण की योजना
चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों की पहचान की है। आयोग के अनुसार, इनमें अधिकांश बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के नागरिक शामिल हैं। इस खुलासे के बाद अब आयोग ने पूरे देश में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की व्यापक योजना पर काम शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग ने बताया कि एक अगस्त से बिहार में ऐसे संदिग्ध नामों की जांच की जाएगी। जिनकी नागरिकता विदेशी पाई जाएगी, उनके नाम 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह आंकड़ा लाखों में होने की संभावना जताई जा रही है।
बिहार में एनुमरेशन फॉर्म के जरिए की गई जानकारी में से अब तक 80 फीसदी से अधिक फॉर्म जमा हो चुके हैं। इन आंकड़ों से आयोग को बड़ी संख्या में गैर-भारतीय नागरिकों के नामों का पता चला है, जो मतदाता सूची में शामिल थे। इस अभियान के बाद अब चुनाव आयोग ने पूरे देश की वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण शुरू करने की योजना बनाई है, जिसकी शुरुआत अगस्त से की जा सकती है। आयोग ने सभी राज्यों की चुनावी मशीनरी को सतर्क कर दिया है और राज्यों से पिछला रिविजन रिकॉर्ड और अद्यतन वोटर लिस्ट भी मंगाई गई है। चुनाव आयोग की इस सख्ती से आने वाले चुनावों में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।



