प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश सत्र अगस्त-2025 के लिए प्रदेश के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 अक्टूबर 2025 तक कर दी गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया Walk-in सिद्धान्त के अनुसार संचालित की जाएगी।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में संचालित सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया को 17 अक्टूबर 2025, सायं 5.00 बजे तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। इस अवधि तक अभ्यर्थी SCVT पोर्टल (www.scvtup.in) पर पंजीकरण एवं प्रवेश की कार्यवाही कर सकेंगे।
शासनादेश 06 जून 2022 के प्रस्तर चतुर्थ चरण के बिन्दु-4(2) के अंतर्गत यह व्यवस्था की गई है कि प्रवेश प्रक्रिया में रिक्त सीटों को शत-प्रतिशत भरा जाए। इसके लिए पूर्व पंजीकृत और नवीन अभ्यर्थियों को Walk-in के माध्यम से प्रवेश लेने का अवसर प्रदान किया गया है।
प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् सभी संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 17 अक्टूबर 2025, सायं 5.00 बजे तक प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा SCVT पोर्टल पर वेरीफाई एवं फ्रीज कर दिया जाए। निर्धारित समयावधि के बाद डाटा वेरीफाई/फ्रीज करने का कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा, और न ही पोर्टल पुनः खोला जाएगा।
सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य समयबद्ध रूप से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। देरी या लापरवाही की स्थिति में उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य या प्रबंधक की होगी।
