उत्तर प्रदेश
पराग अनसाल्टेड बटर और 130 ML टोंड दूध के नए पैक का शुभारंभ

पराग डेयरी लखनऊ में आज स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ के अवसर पर पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वैभव श्रीवास्तव (आईएएस) एवं दुग्ध संघ लखनऊ की अध्यक्ष सुश्री शिखा सिंह तोमर द्वारा महाप्रबंधक इंद्र भूषण सिंह के अभिनव प्रयासों से 100 ग्राम अन्साल्टेड बटर एवं 130 एमएल पैकेट टोनड दूध का उदघाटन करते हुए शुभारंभ किया गया ।
इस उपलक्ष में पीसीडीएफ के मार्केटिंग इंचार्ज प्रशान्त आर्य , संजय भारती, राजीव, रामचरण, दुग्ध संघ लखनऊ की सुषमा रानी, भानु द्विवेदी भालचंद्र भी उपस्थित रहे ।


