बंधन और कनौजिया सिटी पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर
अवैध निर्माण को ध्वस्त करते एलडीए के बुलडोजर
निश्चय टाइम्स डेस्क। दो डेवलपर की 500 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। एलडीए ने 25 जेसीबी, दो पोकलैंड से 11 घंटे में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेसवे पर 6,580 एकड़ में वरूण विहार योजना विकसित की जा रही है, जिसके लिए काकोरी के 12 गांवों की भूमि किसानों से जुटायी जा रही है। इनमें कुछ जगहों पर निजी विकासकर्ताओं ने अवैध रूप से प्लाटिंग करा दी है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन जोन-तीन की टीम ने काकोरी के ग्राम-दोना, तेजकृष्ण खेड़ा और सकरा में अभियान चलाया। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनीश सिंह, विपिन कुमार व अन्य ग्राम दोना एवं तेजकृष्ण खेड़ा की लगभग 380 बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर बंधन सिटी विकसित कर रहे थे। इसी तरह मलिहाबाद विधानसभा सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सपा नेता सोनू कनौजिया व अन्य ग्राम सकरा में लगभग 150 बीघा क्षेत्रफल में कनौजिया सिटी विकसित कर रहे थे। ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किया था।



