निश्चय टाइम्स, लखनऊ। फ्राड और छेड़छाड़ करने वाले तथाकथिक कथा वाचकों को अखिलेश यादव के द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद उनके स्वजातीय लठैतों के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों को गंदी – गंदी गालियां और धमकियां दी जा रही हैं।”इटावा” डरे सहमे पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाकात करने जा रहे सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) सूरज प्रसाद चौबे ,प्रदेश उपाध्यक्ष(उत्तर प्रदेश) अनिल मिश्रा को इटावा पुलिस के द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन से हाउस अरेस्ट कर लिया गया,जिस कारण से सवर्ण आर्मी के लोग इटावा नहीं जा पाए,सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने पुलिस प्रशासन का सम्मान करते हुए,सभी सवर्ण समाज के लोगों से संपर्क कर अपील किया कि शांति व्यस्था कायम रहे।
समाज का हित हो ,पीड़ित ब्राह्मण के साथ प्रशाशन मुस्तैदी से खड़ा है किसी तरह का अन्याय उनके साथ नहीं हो रहा है,प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि फ्राड कथित कथा वाचक के समर्थन में यादव सोशल मीडिया पर ब्राह्मण औरतों पर आप्ति जनक अभद्र भाषा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं उनको स्पष्ट रूप से बता दें रहे हैं कि अभद्र भाषाओं की जगह नहीं है सवर्ण समाज बर्दास्त नहीं करेगा ।इस तरह को भाषा बंद करे संयमित रहे , प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में हमे अन्याय स्वीकार नहीं है समाज के लिए एक बार नहीं बार बार जेल जा सकते हैं पर मेरे लिए महत्व पूर्ण है समाज पुलिस ने महानगर लखनऊ पुलिस लाइन के संगोष्ठी भवन में सुबह से अपने साथ रखा रात्रि 8 बजे छोड़ दिया गया,जुल्म इतना बुरा नहीं,जितनी बुरी खामोशी है,बोलना सीखो वर्ना पीढ़ियां गूंगी हो जाएगी।
